रायपुर : अपनी बेबाक बातों से विरोधियों के निशाने पर गौरीशंकर श्रीवास लगातार रहे है, ऐसे में कुछ लोग उनको हानि भी पहुंचा सकते है, ऐसे में जो खबर सामने आई है उसके अनुसार राजधानी में भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास की कार में तोड़फोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, इस मामले में उन्होंने थाने में शिकायत की है या नहीं उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना जो सामने आई है, उसके अनुसार भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास के वीआईपी स्टेट शंकर नगर निवास के बाहर कल रात अज्ञात चोरों ने उनकी कार पर तोड़फोड़ कर दीपावली गिफ्ट और दस्तावेज़ पर हाथ साफ़ किया है।
अज्ञात चोर ने पकड़े जाने के डर से कार में लगा हुआ DVR कैमरा भी निकालकर ले गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने X में वीडियो पोस्ट कर लिखा है, ”कल रात अज्ञात चोरों द्वारा मेरी कार में तोड़फोड़ कर दीपावली के गिफ्ट पैक तथा दस्तावेज़ में हाथ साफ़ कर दिया गया है। पकड़े जाने के डर से कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया।” वहीँ इस घटना को लेकर शिकायत किये जाने की जानकारी सामने नहीं आई है। अब इस घटना में किसी चोर का हाथ है या विरोधियों का? इसे स्पष्ट तो नहीं कहा जा सकता, आमतौर पर इसे विरोधियों द्वारा की जाने वाली घटना माना जा रहा है। क्यूंकि इनसे बड़ी और महंगी कारें सड़कों पर महंगे सामानों के साथ खड़ी रहती है।



