रायपुर : दीपावली का त्यौहार है, थोड़ी से लापरवाही बड़े नुकसान में बदल जाती है, पिछले वर्ष भी दिपावली पर गुढ़ियारी में एक व्यक्ति जूतों का नया दुकान खोला था, जो थोड़ी से लापरवाही से जलकर खाक हो गया था। वहीँ अब राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट के पास स्थित First Cry कपड़ा दुकान में दीपावली की शाम अचानक आग लग गई। यहाँ आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, यहाँ सब कपड़ों के दुकान एक – दूसरे से जुड़े हुये है। लेकिन मौके पर मौजूद दुकानदारों और सेल्समैनों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार, दुकान में दीपावली के अवसर पर पूजा के लिए दिया जलाया गया था। इसी दौरान दिया कपड़ों के संपर्क में आ गया और आग तेजी से फैलने लगी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही सेल्समैनों ने आग बुझाकर स्थिति संभाल ली। नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।



