दुर्ग : वैसे तो कोई सामान अपने सामर्थ्य के अनुसार बेचा जाता है, लेकिन खाने पीने की चीजों में चटनी माँगना आम बात है, जो कि कभी – कभार सामान की लागत में वृद्धि भी कर देती होगी, ऐसे ही एक मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक अजीबोगरीब विवाद पर मारपीट का मामला सामने आया है। यहाँ ग्राहक ने समोसा खाते हुए दोबारा चटनी मांगा, जिस पर दुकानदार ने ग्राहक की पिटाई कर दी। ग्राहक राजेश दुबे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना जामुल थाना क्षेत्र के कैलाश नगर की है, जो काफी चौंकाने वाली है।
जहां मामूली सी बात पर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। मामला जामुल थाना क्षेत्र के कैलाश नगर का है, जहां समोसे के साथ दोबारा चटनी मांगना ग्राहक को भारी पड़ गया। दुकानदार ने न सिर्फ ग्राहक को चटनी देने से इंकार किया, बल्कि उसकी बेरहमी से पिटाई भी कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कैलाश नगर निवासी राजेश दुबे अपने कुछ दोस्तों के साथ स्थानीय राजू होटल में समोसा खाने गया हुआ था। समोसे के साथ पहली बार चटनी खाने के बाद राजेश ने दुकानदार से दोबारा चटनी मांगी। इसी बात पर दुकानदार राजू नाराज हो गया और उसने गाली-गलौज शुरू कर दी।
जिसके बाद देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने राजेश दुबे के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद राजेश दुबे सीधे जामुल थाने पहुंचा और इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार राजू के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जामुल थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी दुकानदार की तलाश की जा रही , वह गायब बताया जा रहा है। पुलिस आसपास के दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि घटना का पूरा वीडियो या प्रत्यक्ष साक्ष्य मिल सके, जिससे निष्पक्ष कार्यवाही हो।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं असामाजिक व्यवहार की श्रेणी में आती हैं और दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि संबंधित होटल में पहले भी ग्राहकों से दुर्व्यवहार की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। कई बार लोगों ने दुकानदार को समझाने की कोशिश की है, लेकिन उसका रवैया नहीं बदला है वः हमेशा ऐसे ही कृत्य करता रहा है। अब मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। ग्राहक राजेश दुबे ने बताया कि उसने केवल अतिरिक्त चटनी मांगी थी, क्योंकि पहली बार मिली चटनी कम थी। उसने बताया कि अचानक दुकानदार भड़क उठा और बिना किसी वजह के हमला कर दिया।
इस घटना के बाद आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तब जाकर विवाद शांत हुआ। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक व्यवहार करने वाले दुकानदारों पर निगरानी रखी जाए और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखने के लिए कड़ी कार्यवाही की जाए। फिलहाल जामुल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने पुलिस से ऐसे दुकानदारों पर निगरानी करने की मांग की है।



