राजधानी के महादेवघाट में गंगा आरती, खारुन तट पर दिखा भव्य नज़ारा, 51 हजार दियों से जगमगाया घाट…

रायपुर। अयोध्या और वाराणसी के तर्ज पर राजधानी रायपुर में खारून नदी के तट पर महा आरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में मानो अयोध्या और बनारस सिमटकर खारुन नदी पर आ गई हो। यह आयोजन मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा महादेव घाट खारुन नदी पर आयोजित किया गया।

बता दें कि यह महाआरती अयोध्या और बनारस की तर्ज पर पूरे विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ की गई। महाआरती आयोजन के दौरान भक्तों ने नदी में 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए साथ ही शानदार आतिशबाजी की गई।

महाआरती में अयोध्या और वाराणसी के पंडित शामिल हुए और आरती की। वहीं राम लल्ला नौका विहार किया गया साथ ही 21 लीटर दूध से रूद्र अभिषेक किया गया।

इस अवसर पर भव्य शंखनाद भी किया गया । भक्तों ने बड़ी संख्या में महाआरती में शामिल हुए आरती के दौरान दृश्य बेहद की मनमोहक और भक्तिमय था। साथ ही इस भव्य नजारा को देखकर लोग मंत्र मुग्धा हो गए। महा आरती में शामिल हुए और इस पल के साक्षी बने।