बाजार में सब्जी लेने उतरी महिला, 4 साल की मासूम को लेकर फरार हुआ ड्राइवर, घटना से मचा हड़कम्प।

जांजगीर–चांपा/सारंगढ़-बिलाईगढ़ : जीवन में कोई भी घटना अचानक ही घट जाती है, जिससे आम आदमी सहम जाता है, ऐसी घटनाओं की भरपाई हो पाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन ऐसी घटनायें दिल दहला देती है। मामला है सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सलिहाघाट से अचानक 4 साल की बच्ची काे लेकर ड्राईवर के फरार होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना पर सभी थानों को अलर्ट किया गया, जिसके बाद पुलिस चौकन्नी हो गई। इस मामले में ड्राईवर को जांजगीर पुलिस ने बिर्रा में वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़ा। घटना के बाद बच्ची को सुरक्षित बरामद किया गया।

जानकारी के मुताबिक, सत्यवती सूर्यवंशी निवासी राजकिशोर नगर बिलासपुर अपनी 4 वर्षीय बेटी निधियाना सूर्यवंशी के साथ कार से सरसीवां (सारंगढ़-बिलाईगढ़) गई थी। कार को रवि पटेल पिता श्रवण पटेल निवासी रतनपुर खुटाघाट चला रहा था। वापसी के समय सलिहाघाट बाजार में सत्यवती सब्जी लेने उतरी और अपनी बेटी को मोबाईल देकर कार में ही बिठा दिया था। तभी ड्राइवर रवि पटेल बच्ची को कार सहित लेकर फरार हो गया, जिससे महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई, वो काफी तनाव में आ गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट किया गया और नाकेबंदी कर गाड़ियों की जांच शुरू की गई। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना भटगांव ने आसपास के थानों पीएस बम्हनीडीह, नवागढ़, शिवरीनारायण, चाम्पा, हथनेवरा, सारागांव को नाकाबंदी के निर्देश जारी किए। जांजगीर जिले की बिर्रा थाना पुलिस ने बिर्रा में नाकाबंदी के दौरान सफेद डिजायर कार को रोका गया। पूछताछ में ड्राइवर रवि पटेल पकड़ा गया। बच्ची सुरक्षित हालत में कार से बरामद हुई। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है, जिसके बाद पुलिस और बच्ची के परिजनों ने राहत की सांस ली।

भटगांव थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि महिला की सूचना के आधार पर पतासाजी की गई। ड्राइवर के लोकेशन के आधार पर जांजगीर पुलिस की मदद से ड्राइवर को पकड़ा गया है। बच्ची सकुशल है। ड्राइवर और बच्ची को थाने लाया गया मामले में पुलिस ने पूछताछ की बात कही, ड्राईवर ने ऐसा क्यूँ किया अभी पता नहीं चल पाया है।