दुर्ग/भिलाई : किसी भी प्रशासनिक कार्य के दौरान सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा दबाव रहता है, वहीँ कई लोग उन पर दबाव बनाते है और बदतमीजी भी करते है। इसके साथ ही आपको बता दें कि 19 दिनो में 9 राज्यों में 15 BLO की मौत हो चुकी है। किसी ने आत्महत्या की है तो किसी को हार्ट अटैक आया है, तो कोई हादसे का हुआ है। वहीँ अब खुर्सीपार के लक्ष्मी नारायण वार्ड के ओड़िया मोहल्ला में मंगलवार दोपहर बीएलओ पर हमला करने की घटना सामने आई। दोपहर एक बजे बीएलओ रूपेश कुमार जोशी एसआईआर के गणना पत्रक एकत्रित कर रहे थे। इसी दौरान बापू नगर निवासी जावेद हुसैन मौके पर पहुंचा और शासकीय निर्वाचन कार्य में बाधा डालते हुए ईंट से रूपेश के सिर पर हमला कर दिया। जिससे रुपेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हमले के बाद खुर्सीपार थाना में आरोपी के खिलाफ लोक सेवक को चोट पहुंचाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने पर बीएनएस की धारा 109, 132 और 121(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि जावेद इस घटना को अंजाम किस कारण से दिया?
एसडीएम मौके पर पहुंचे, घायल को भेजा अस्पताल :
इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम एच पिसदा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल बीएलओ रूपेश जोशी को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल, सुपेला पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें थाना ले जाकर एफआईआर दर्ज करवाई गई। रूपेश जिला अस्पताल, दुर्ग में भर्ती हैं। शाम को उनका सीटी स्कैन कराया गया। सिर में चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा हुआ है। रूपेश ने बताया कि यह हमला बिना किसी वजह के किया गया है, वह उस समय घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म एकत्रित कर रहा था। इस दौरान उसने किसी से कोई विवाद नहीं किया था।
डॉक्टरों ने बताया कि सीटी स्कैन की रिपोर्ट सामान्य है। इलाज के दौरान कलेक्टर अभिजीत सिंह भी बीएलओ का हाल चाल जानने पहुंचे और जानकारी ली। उन्होंने सिविल सर्जन को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया। साथ ही पुलिस प्रशासन को सभी क्षेत्रों खास कर खुर्सीपार क्षेत्र में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के लिए निर्देशित किया है, इस घटना ने सरकारी कर्मचारियों के सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिये है।
वहीँ इस मामले में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बीएलओ से आरोपी का किसी तरह का विवाद नहीं था। वह सीधे आया और यहां से भागो कहकर ईंट से सिर पर चोट पहुंचाई। संभावना है कि आरोपी नशे की हालत में था, जो कि स्पष्टरूप से नहीं कहा जा सकता या उसने जानबूझकर यह कृत्य किया है। अब आरोपी जावेद के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। रूपेश की स्थिति सामान्य है, खतरे से बाहर है।



