रायपुर : कई बार कुछ लापरवाहियां भारी पड़ जाती है, तो कई बार लोग किस्मत से बच जाते है। ऐसे ही राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सोमवार को देर रात बड़ा हादसा टल गया है। यहाँ कॉलोनी के फेस–2 के G ब्लॉक में रात करीब 10 बजे अचानक लिफ्ट के बेकाबू हो गई थी, हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहे घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि अपनी मंजिल तक जाने के लिए महिला लिफ्ट का बटन दबाती है।
लेकिन लिफ्ट जैसे ही पहुंचता है, और महिला उसका दरवाजा खोलने का प्रयास करती है तो लिफ्ट का वेट मशीन टूटकर ग्राउंड फ्लोर पर सीधे नीचे जाकर गिर जाता है, वहीं लिफ्ट तेजी से ऊपर की ओर चला जाता है, और तेज धमाके की आवाज आती है। गनीमत रही कि लिफ्ट में मां-बेटी सवार नहीं हुईं थी, अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी। इस घटना से आक्रोशित रहवासियों ने आरडीए पर आरोप लगाया है कि सोसाइटी में लंबे समय से लिफ्ट का सही तरह से मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है, इस बार तो माँ-बेटी बच गये, लेकिन हादसा काफी गंभीर हो सकता था।
इसके 15 दिन पहले भी लिफ्ट टूटा था। लगातार इस बात की शिकायत की जा रही है, लेकिन कुछ भी समाधान नहीं होता। वहीँ मेंटेनेंस के नाम पर लिफ्ट को काम चलाने लायक बनाया जाता है, लेकिन लगातार ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। जो स्थानीय वासियों को दहशत में डालती है।



