इंदौर (म.प्र.) : कई बार वाहन चलाते हुये दुर्घटनायें सामने आ जाती है, लेकिन कभी-कभी चालक की तबियत खराब होने के कारण ऐसी घटनायें हो जाती है, जहाँ मानव शरीर बीमार होता है, तो उसके शरीर का नियंत्रण खत्म हो जाता है, ऐसे में मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है। यहां राह चलते एक युवक को अचानक साइलेंट अटैक आया और चंद सेकेंडों में ही युवक की मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में युवक को स्कूटी लेकर जाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वह रास्ते में कुछ सेकेंड के लिए खड़ा होता है और फिर स्कूटी समेत जमीन पर गिर जाता है। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अचानक गिरने के बाद हुई मौत :
दरअसल, पूरा मामला इंदौर के परदेसी पुरा थाना क्षेत्र का है। यहां जनता क्वार्टर क्षेत्र में एक शख्स की अचानक गिरने से मौत हो गई। यहां 27 वर्षीय युवक विनीत अपनी पंचर एक्टिवा वाहन को सुधरवाने के लिए दुकान जा रहा था। जब वह स्कूटी को लेकर पैदल ही दुकान की ओर जा रहा था। इसी बीच अचानक युवक की सांस फूलने लगी और वह स्कूटी सहित जमीन पर अचानक गिर पड़ा। जिसके बाद युवक को जमीन पर गिरा देख आस-पास मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने युवक को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से मृतक के परिजन स्तब्ध रह गये।
घटना का वीडियो आया सामने :
वहीँ युवक की मौत के बाद इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। इस घटना का स्थानीय सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक की अचानक मौत होते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक स्कूटी लेकर पैदल जा रहा था और वह कुछ सेकेंड के लिए रुका। इसके बाद युवक जमीन पर गिर गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। युवक की मौत साइलेंट अटैक से होना बताई जा रही है, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारणों का खुलासा करेगी। वहीँ ऐसे मामलों में मदद के लिये लोगों ने अपनी सजगता दिखाई।



