अंबिकापुर : : सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र स्थित अमेरा कोयला खदान के विस्तार को लेकर चल रहा विवाद बुधवार को खूनी झड़प में बदल गया है। यहाँ खदान के विस्तार से आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस बल पर लाठी, गुलेल और कुल्हाड़ी जैसे घातक हथियारों से हमला कर दिया। इस अचानक और उग्र हमले में 40 से अधिक पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। मामला अमेरा कोयला खदान विस्तार का है, जहाँ खदान के विस्तार से नाराज उग्र ग्रामीणों के हमले से लगभग 40 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस की जवाबी कार्यवाही में भी कुछ ग्रामीण भी घायल हुए हैं। इस स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, लखनपुर थाना क्षेत्र स्थित अमेरा कोयला खदान के एक्सटेंशन से नाराज ग्रामीणों ने लाठी, डंडे, गुलेल और कुल्हाड़ी से पुलिस बल पर हमला कर दिया था, जिससे पुलिसकर्मियों के लिये भी दुविधा खड़ी हो गई। वहीँ पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके साथ कार्यवाही के दौरान ग्रामीणों को चोट लगने की खबर है। अपने जमीन और आजीविका छिनने के डर से उग्र हुए ग्रामीणों ने विरोध को हिंसक रूप दे दिया।
सरगुजा के लखनपुर के अमेरा खदान के विस्तार को लेकर ग्रामीण और खदान कर्मी पहले भी आमने-सामने हो चुके हैं। यहाँ ग्राम परसोड़ी कला के ग्रामीण खदान विस्तार का विरोध कर रहे है। इस मामले में ग्रामीणों का कहना कि बगैर भूमि अधिग्रहण किए अमेरा खदान प्रबंधन खदान का विस्तार कर रहा है। बहरहाल, बिगड़ते हालात की सूचना मिलने पर मौके के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया। क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और अब प्रशासन के सामने ग्रामीणों और खदान प्रबंधन के बीच शांति बहाली की बड़ी चुनौती है।



