पुणे (महाराष्ट्र) : कैंप क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक नशे में धुत्त कार चालक ने सड़क पर खतरनाक अंदाज में कार दौड़ाते हुए सनसनी फैला दी, रहा चलते जिसका भी ध्यान कार पर गया वह काफी दहशत में आ गया। हैरानी की बात यह रही कि कार का एक टायर बीच सड़क पर निकल गया, लेकिन चालक ने रफ्तार कम करने के बजाय गाड़ी को और तेज गति से दौड़ाया। इस दौरान पुणे के साहसी युवक सत्यजीत सरवदे ने स्थिति की गंभीरता समझते हुए तुरंत कार का पीछा किया। उन्होंने लगातार वाहन को ट्रैक करते हुए यातायात पुलिस को सूचना दी और आखिरकार पुलिस की मदद से कार को रोकने में सफलता मिली। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि युवक की इस त्वरित कार्यवाही के कारण कई लोगों की जान बच गई, नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था।
हाथ में पहना था “पार्टी बैंड” जैसा टैग :
यह घटना उस समय हुई जब शहर में बंडगार्डन पुलिस की नाकेबंदी जारी थी। तभी यह बिना नंबर-प्लेट की कार बिना नंबर-प्लेट की भागती हुई दिखाई दी। इस घटना की जांच में सामने आया कि आरोपी चालक कल्याणी नगर से लेकर पुणे रेलवे स्टेशन तक गाड़ी को अंधाधुंध चलाता रहा। कोरेगांव पार्क एवं कैंप क्षेत्र में कई बार तेज रफ्तार से कार ‘ज़िग-ज़ैग’ चलाते हुए देखा गया। आरोपी ने हाथ में “पार्टी बैंड” जैसा टैग पहना था, जिससे उसके नशे में होने की आशंका और मजबूत हुई। लोगों ने इसको देखा जिसके बाद एक युवक ने साहस का परिचय देकर वाहन का पीछा किया।
बड़ा हादसा टला :
कार रोकने के बाद आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया। बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार को सीज कर चालक के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस के अनुसार “यदि कार को समय पर नहीं रोका जाता, तो चालक किसी को भी टक्कर मार सकता था। टायर निकल जाने के बाद भी तेज रफ्तार से कार चलाना बेहद गंभीर अपराध है।” ऐसे में बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।



