राजधानी में महिला पर लगा पति को जिन्दा जलाने का आरोप, सामने आया चौंकाने वाला मामला।

रायपुर : राजधानी के डीडी नगर थानाक्षेत्र की घटना सामने आई है। जहां पत्नी पर पति को जिंदा जलाकर हत्या करने का बड़ा आरोप लगा है। यह घटना 4 दिसंबर बताई की है। घटना में गंभीर रूप से जलने के बाद सोमवार को पति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार यादव ने घटना की जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि “डीडी नगर का रहने वाला 45 साल का अरुण पटवा 4 दिसंबर की देर रात अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के बाद घर लौटा था। घर लौटने के बाद किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया, जो काफी बढ़ गया। इस दौरान अरुण पटवा के एक हाथ में पेट्रोल और दूसरे हाथ में जलता हुआ एक कपड़ा था। इसी दौरान आग की लपटें अरुण पटवा के ऊपर चली गई, और देखते ही देखते आग फैल गई। अरुण पटवा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सोमवार को पति की मौत हो गई।”

मृतक के परिजनों का आरोप :

इस मामले में पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने पेट्रोल डालकर पति को जिंदा जलाया है। परिजनों ने मामले में कार्यवाही की मांग की है। वहीँ डीडी नगर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के परिजन और पत्नी के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पड़ोसियों के भी बयान लिए जा रहे हैं। शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी। इस घटना के बारे में डीडी नगर थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद मामले में जो भी तथ्य आएंगे उस आधार पर पत्नी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। पत्नी के खिलाफ अब तक कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। जांच की जा रही है।