रायपुर। आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरु हो रहा है. पहला match आज 18 जनवरी को हैदराबाद में है। दूसरा मैच रायपुर में होगा. मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।

BCCI ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रेयस को पीठ में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर रखा गया है। अब रिहैब के लिए श्रेयस अय्यर को बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी NCA भेजा गया है।
भारत की वनडे टीम:-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक ।