दुकान पर बैठे-बैठे आया साइलेंट अटैक, हुई मौत, ग्राहक का मोबाईल फाइनेंस करते समय कुर्सी से गिरा युवक।

इंदौर (म.प्र.) : ठण्ड के समय में सांस से संबंधित बीमारियाँ बढ़ जाती हैं, शरीर की त्वचा रूखी होती है, साथ ही जोड़ों में भी दर्द होता है, और दिल के दौरे व स्ट्रोक (मस्तिष्क में रक्त प्रवाह की कमी) का खतरा भी बढ़ सकता है, क्योंकि ठंडी हवा से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ती हैं और प्रदूषण के कारण श्वसन संबंधी समस्याएँ और गंभीर हो जाती हैं। मामला है मध्यप्रदेश के इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम कर रहे निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह कुर्सी से नीचे गिर पड़ा। इस हादसे के तुरंत बाद साथियों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में माना जा रहा है कि ठंड के मौसम का असर हो सकता है।

बुधवार को इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम शिवनारायण मालवीय (31), निवासी मूसाखेड़ी है. वह तीन इमली स्थित अजय इंटरप्राइजेस नामक मोबाईल दुकान में काम करता था और इस घटना के समय एक ग्राहक का मोबाईल फाइनेंस कर रहा था। तभी अचानक उसे चक्कर आया और वह नीरे गिर गया। जिससे ग्राहक घबरा गया।

रोज की तरह काम पर गया था युवक :

वहीँ इस घटना को लेक मृतक शिवनारायण के भाई रामगोपाल ने बताया कि उनका भाई सुबह पूरी तरह सामान्य था और रोज की तरह काम पर निकला हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद दुकान से फोन आया कि वह गिर पड़ा है। जिसके बाद परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार यह साइलेंट अटैक हो सकता है, हालांकि मौत के सही कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा। इसलिये कुछ भी कहना मुश्किल है।

शिवनारायण अपने पीछे 5 साल और ढाई साल के दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। पिता का पहले ही निधन हो चुका है। बड़े भाई रामगोपाल नजदीक ही अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार मूल रूप से कन्नौद के महुरिया गांव का रहने वाले है और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। इस घटना से उनके परिजन गमगीन है।