पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस को देखकर अचानक भागने लगा युवक, तलाशी लेने पर सामने आया हैरानजनक मामला, पुलिस ने भेजा जेल।

बिलासपुर : पुलिस की पेट्रोलिंग सुरक्षा की दृष्टि से जारी रहती है, जिसके कारण आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते है, ऐसे ही शहर में देर रात गश्त पर निकली पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए एक आदतन चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह घटना देवेंद्र नगर क्षेत्र की है, जहां एक सूने मकान में चोरी की वारदात के बाद आरोपी पुलिस की नज़र में आ गया। पुलिस की तेज़ कार्यवाही से न केवल आरोपी पकड़ा गया, बल्कि चोरी किया गया सामान भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

मामले की जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग टीम नियमित गश्त पर थी। तभी एक युवक जवानों को देखते ही घबराकर तेज़ी से भागने लगा। उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए पुलिस जवानों ने बिना देर किए उसका पीछा किया। कुछ ही दूर दौड़ाने के बाद आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान सकरी आवास पारा निवासी संजय ध्रुव के रूप में हुई है, जो पहले भी कई चोरी के मामलों में शामिल रह चुका है।

आरोपी को पकड़ने के बाद जवानों ने जब उसकी तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गये। आरोपी के पास से सोने–चांदी के जेवरात और नगदी बरामद हुई है, जिनकी पहचान हाल ही में देवेंद्र नगर में चोरी हुए सामान के रूप में की गई। वहीँ जांच में सामने आया कि जब घर पूरी तरह खाली था, उसी वक्त आरोपी संजय ध्रुव ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया था और जेवरात सहित नगदी उड़ा ले गया।

यह पूरी घटना पास लगे हुये सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। फुटेज में आरोपी को चोरी के बाद तेज़ी से भागते और उसके पीछे दौड़ते पुलिसकर्मियों को साफ देखा जा सकता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि संजय ध्रुव एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई प्रकरण चल रहे हैं। पुलिस उसके पुराने मामलों की फाइल खंगाल रही है और यह भी जांच कर रही है कि कहीं वह किसी अन्य वारदात में शामिल तो नहीं। जिसकी पुलिस ने जांच करने की बात कही है।