शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 44 लाख की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, सामने आई ये जानकारी….।

रायपुर : ठगबाजों के जाल में आये दिन कोई ना कोई फंस ही रहा है। ऐसे में राजधानी रायपुर की रेंज साईबर थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन साईबर शील्ड’ के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऐसे ही कई मामले पहले भी सामने आ चुके है, जिसमें शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की गई है। मामले में पकड़े गए आरोपियों में एक मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और दूसरा छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। इन आरोपियों के बैंक खातों का जाल इतना बड़ा है कि देश के 18 से अधिक थानों में इनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं।

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सतीश शर्मा (रायपुर) ने रेंज साईबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात ठगों ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इसके साथ ही प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 5/24, धारा 318(4), 111, 3(5) बीएनएस और 66(D) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जिसके बाद रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साईबर सेल की टीम ने जब तकनीकी साक्ष्यों, मोबाईल नंबरों और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच की, तो ‘म्यूल बैंक अकाउंट्स’ (किराए के खाते) का पता चला। जांच में सामने आया कि आरोपी कंवलजीत सिंह विग और उज्जवल जायसवाल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इन खातों का संचालन कर रहे थे और प्रार्थी की रकम इन्हीं खातों में ट्रांसफर करवाई गई थी।

मामले की जाँच में पता चला है पुलिस की पूछताछ और साईबर पोर्टल की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खातों में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों के 18 से अधिक पुलिस थानों और साईबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीँ दोनों किसी गिरोह सम्बंधित है अथवा नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।