राजधानी में कॉल-मैसेज कर महिलाओं को करता था परेशान, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रायपुर : कई बार महिलायें मानसिक प्रताड़ना से गुजरती है, पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार उन्हें छेड़खानी से गुजरना पड़ता है, तो कभी अनुचित बातों से, कभी बेवजह की फब्तियों से तो कभी मनचलों की हरकतों से। ऐसे ही राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में महिलाओं को निशाना बनाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले कुख्यात मनचले गोपाल गोयल नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक महिलाओं के मोबाईल नंबर हासिल कर लगातार कॉल और मैसेज के जरिए उन्हें परेशान करता था, जिससे पीड़ितायें भय और तनाव में थीं। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच की और आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने गोपाल गोयल के खिलाफ मामले से संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जायेगी और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।