दुर्ग/भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के ज्वेलरी शॉप से चोरी का मामला सामने आया है, कई ऐसे मामले सामने आ जाते है कि ग्राहक भी मौका देखकर दुकानदार को चूना लगा देते है। ऐसे ही यहां रिसाली स्थित उपहार ज्वेलर्स में खरीदारी करने पहुंची एक महिला ने सोने के टॉप्स की चोरी की है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई है। महिला दुकानकार से सोने के गहनों की खरीदी की बात कर रही थी इसके बाद जैसे ही दुकानदार पीछे मुड़ा महिला ने टॉप्स चुरा लिया।
अब दुकानदार ने महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि महिला महिला ने कहा कि वह थोड़ी देर में आती हूं इसके बाद दुकान से बाहर चली गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्कयवाहीरते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। दुकानदार ने बताया कि महिला ने जो टॉप्स चुराए थे वह 4 ग्राम का था और उसकी कीमत करीब 45 हजार रुपये थी। मामले में रिसाली के सुजल जैन ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि कृष्णा टॉकीज रोड पर उसकी उपहार ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे एक महिला आई और सोने का टॉप्स दिखाने के लिए बोली। इसके बाद दुकानदार ने महिला को टॉप्स दिखा दिया, इसी बीच दुकानदार कैलकुलेटर लेने के लिए पीछे मुड़ा। इसी दौरान महिला ने एक जोड़ी सोने के टॉप्स को छुपा कर अपनी पर्स में रख लिया और वहां से चली गई।
महिला की टॉप्स चोरी करने की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद दुकानदार ने जांच की तो एक जोड़ी सोने का टॉप्स कम निकला, जिसकी कीमत लगभग 45000 रुपए थी। दुकानदार ने फौरन नेवई थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद नेवई पुलिस ने संगीता कोठारी को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसके कब्जे से एक जोड़ी सोने का टॉप्स भी बरामद किया गया, फिलहाल संगीता कोठारी को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है। वहीँ चोरी के मामले में महिला को जेल की हवा खानी पड़ गई। सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है और गिरफ्त में आ रहे है।



