धर्मांतरण पर मुख्यमंत्री साय ने कहा : गरीबी का फायदा उठाकर धर्म परिवर्तन कराना उचित नहीं, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा : भारत में कैंसर से अधिक खतरनाक है धर्मांतरण।

रायपुर : धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ बंद और पं. धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है, धर्मांतरण होना ठीक बात नहीं है। कोई स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करता है तो कोई बात नहीं है, लेकिन किसी की गरीबी, अशिक्षा और निर्धनता, मजबूरी का फायदा उठाकर धर्म परिवर्तन कराना उचित नहीं है। इसका विरोध होना चाहिए और यही सर्व समाज ने किया है।

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे रायपुर, कहा :

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज भिलाई में पंच दिवसीय हनुमंत कथा करने छत्तीसगढ़ पहुंचे है, रायपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि भारत में कैंस से बड़ा खतरा धर्मांतरण है। भिलाई में आज से पंच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एक दिवसीय दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भारत में एक संदेश देना चाहते हैं कि यदि भारत में बांगलादेश जैसी स्थिति नहीं चाहते, तो यही समया है, सही समय है। अगर हिन्दू एकजुट नहीं हुआ, तो वह दिन दूर नहीं, जो बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुआ, वह भारत देश और छत्तीसगढ़ के चौक-चौराहों में देखा न जाये। 

पंवहीँ दूसरी तरफ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कांकेर में धर्मांतरण पर मचे बवाल को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांकेर में जो हुआ, वह अच्छा नहीं हुआ, लेकिन हिंदुओं ने एकता दिखाई उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने आगे कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में शांति और उन्नति हो। भारत विश्व गुरु बने, अंत में उन्होंने कहा कि जब तक भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बन जाएगा, तब तक हम यात्रा करते रहेंगे। वहीँ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के रायपुर आगमन पर लोगों ने काफी उत्साह दिखाया।

इधर धर्मांतरण पर पं. धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा, कैंसर का इलाज हो सकता है मगर धर्मांतरण का नहीं, धर्मांतरण के प्रति हमें लोभ त्यागना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में जल्द धर्मांतरण का कानून बनेगा। मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ मामले में विधायक पुरंदर ने कहा, कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था। कुछ लोग अति उत्साह में रहते हैं, जो कानून नहीं समझते है। आपको बता दें कि कांकेर में धर्म परिवर्तन किए व्यक्ति के शव दफनाने को लेकर हिंसा और आगजनी हुई थी। इसके विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व समाज ने प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया था।