सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार, मंत्री-विधायकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी।

सरगुजा : सोशल मीडिया पर आकांक्षा टोप्पो के लगभग 4 लाख फॉलोवर है, वह लगातार सोशल मीडिया पर छाई रहती है, वहीँ तब ज्यादा सुर्ख़ियों में आई थी जब उसने राजधानी के भाटागांव बस स्टैंड में अपना विडियो बनाया था, उसके बाद लगातार उसके फॉलोवर बढ़ते गये। अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर उसने लगातार सरकार और प्रशासन के खिलाफ अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया, जिसके कारण कई लोग उनके विरोधी होते गये, उन पर पहले भी मामले दर्ज किये जा चुके है, जिनमें उन पर केस चल रहा है। वहीँ अब फिर केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और स्थानीय विधायकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में धारा 353 (2) B.N.S. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आकांक्षा को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें, आकांक्षा टोप्पो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े तथा क्षेत्रीय विधायक के विरुद्ध अभद्र, अशोभनीय और मर्यादाहीन शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणियां की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ है। वहीँ इस मामले को लेकर सीतापुर थाना पुलिस ने कहा कि आकांक्षा टोप्पो पर आरोप है कि पत्रकार न होने के बावजूद वह स्वयं को पत्रकार की तरह प्रस्तुत कर झूठी और भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर रही थीं, जिससे सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है और आमजन में गलत संदेश जा रहा है। उनके इस कृत्य का कई लोग विरोध तो कई लोग समर्थन करते रहे है, लेकिन अभिव्यक्ति के नाम पर कुछ करने की अनुमति कानून आपको नही देता है, ऐसे में कोई भी कृत्य क़ानूनी दायरे में होना चाहिये।

वहीँ इस मामले में बताया गया है कि आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ इस तरह के मामलों को लेकर पहले भी विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, और उनके कई विडियो विवादित रहे है, इस प्रकरण में उन्होंने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शासकीय भूमि से जुड़े मुद्दे पर कथित रूप से झूठे आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रसारित की थी। फिलहाल मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर अग्रिम विवेचना के तहत आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।