रायपुर : राजधानी में कई क्षेत्रों में सड़क चौडीकरण की आवश्यकता है, लेकिन लम्बे समय से कई कार्य रुके हुये है, जिसमें भाटागांव जलगृह मार्ग, पचपेड़ी नाका से भाटागांव, सिटी कोतवाली से संजय नगर जैसे क्षेत्र अटके हुये है। वहीँ अब राजधानी में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है। लभांडी से लेकर सरोना चौक तक सर्विस रोड को दोनों तरफ 10-10 मीटर चौड़ा किया जायेगा, यहाँ रिंग रोड किनारे हर चौक पर सुबह शाम यातायात का काफी दबाव रहता है। इस कार्य के लिए सर्विस रोड पर किये गये 382 अतिक्रमण हटाये जायेंगे।
एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार इस मार्ग की जमीन का अधिग्रहण करीब 20 वर्ष पहले ही किया जा चुका था, लेकिन कई स्थानों पर भू-स्वामियों द्वारा दोबारा कब्जा कर लिया गया है, जिसे अब फिर से हटाया जायेगा। वर्तमान में एनएच-53 पर दोनों ओर सर्विस रोड की चौड़ाई 5-5 मीटर है। करीब 15 किलोमीटर लंबे इस हिस्से में सर्विस रोड के किनारे नई नालियों का निर्माण भी किया जायेगा, जो पूरी तरह से ढंकी हुई रहेंगी। इससे बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी, वहीँ भाटागांव में क्षेत्र में बसों के बढे हुये ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी।
भू-अर्जन की जरूरत नहीं :
एनएचएआई के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सर्विस रोड चौड़ीकरण के लिए प्राधिकरण के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, इसलिए किसी प्रकार के नए भू-अर्जन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अतिक्रमण हटने के बाद चौड़ी और सुव्यवस्थित सर्विस रोड तैयार की जाएगी। चौड़ीकरण के बाद सर्विस रोड पर वाहनों की पार्किंग पर भी प्रतिबंध रहेगा, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
फ्लाईओवर निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में :
अधिकारियों के अनुसार एक माह के भीतर डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी की जायेगी और फरवरी से निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। फिलहाल प्रस्तावित फ्लाईओवर स्थलों पर मिट्टी परीक्षण (जियो-टेक सर्वे) का कार्य तेजी से जारी है। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता और तकनीकी मजबूती की जायेगी। निर्माण कार्य को लेकर जल्द ही खाका तैयार किया जायेगा। एनएचएआई रायपुर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार लाल ने बताया है कि सर्विस रोड चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण के बाद इस पूरे कारिडोर में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार आयेगा। उद्योग भवन, तेलीबांधा, संतोषी नगर, भाटागांव चौक, रायपुरा और सरोना चौक जैसे व्यस्त क्षेत्रों में रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।



