भूपेश बघेल ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बताया ढाेंगी, कहा – बाबा चंदा लेना बंद करें, विजय शर्मा का कांग्रेस नेताओं पर पलटवार, कहा….।

बिलासपुर : भूपेश बघेल के बयानों ने राज्य के आम हिन्दुओं में नाराजगी पनप गई है, सोशल मीडिया में कई लोगों ने टिप्पणी की है, कि उनके पिता खुद राम भगवान के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर चुके है, और खुद उनका बेटा शराब घोटाले में अन्दर है। वहीँ बजरंग दल के रवि वाधवानी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में भूपेश बघेल और प्रदीप प्रदीप मिश्रा का फोटो डालकर पूछा है वो खुद वहां क्या करने गये थे? वहीँ मामला है बागेश्वर वाले महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सरकारी प्लेन से छत्तीसगढ़ आने को लेकर सियासत गरमा गई है।

बिलासपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी बताया है और अपमान जनक शब्दों ला प्रयोग किया है। उन्होंने कहा, गृह मंत्री विजय शर्मा उन्हें चाहे जैसे लाएं, बाबा चंदा लेना बंद करें। वहीँ प्रदीप मिश्रा पर तंज कसते हुए बघेल ने कहा, एक लोटा जल से समाधान संभव है तो चंदा क्यों? इसके साथ ही उन्होंने कहा धीरेंद्र शास्त्री बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करते हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि क्या सनातन धर्म का ठेका लिया है, टेंडर कहां हुआ बताएं?

बाबा बागेश्वर के मंच से विजय शर्मा का कांग्रेस नेताओं पर पलटवार, कहा :

उपमुख्य मंत्री विजय शर्मा ने बिना किसी का नाम लिये, लेकिन साफ इशारों के साथ करारा पलटवार कर सियासी माहौल को और भी गरमा दिया है. उन्होंने बाबा बागेश्वर के मंच से स्पष्ट शब्दों में कहा- “कुछ बातें चर्चा में है, ऊट-पटांग बात करने वालों को यह समझना होगा, कि जब इतनी बड़ी श्रद्धा का केंद्र पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी हैं, तो वे जब आना चाहेंगे छत्तीसगढ़, तो हम अपने कंधों पर बैठाकर लाएंगे, अपनी पलकों पर बैठाकर लाएंगे.”