डोंगरगढ़ : बलात्कार एक घिनौनी हरकत है, जो किसी पीड़ित युवती को उसके शारीरिक रूप से गन्दा अहसास कराती है और मानसिक रूप से उसकी जीने की ईच्छा को खत्म कर देती है, सामान्य शब्दों में यह मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार का आघात होता है। वहीँ छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र से इसी प्रकार के मामले को लेकर एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ घिनौना काम किया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 22 दिसंबर 2025 को थाना डोंगरगढ़ पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया है कि उसकी पहचान वर्ष 2019 में नीरज देवांगन निवासी मोतीपुर नवागांव से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और इसी दौरान आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई। युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने अलग-अलग मौकों पर विशेष रूप से डोंगरगढ़ के एक लॉज में जबरन शारीरिक संबंध बनाया था, जबकि उसे कई बार मना किया, लेकिन वो लगातार जोर जबरदस्ती करता था, जिससे युवती परेशान रहने लगी।
वहीँ पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की गई है। मामले की जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जहां पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी नीरज देवांगन पिता अगनू राम देवांगन (25 वर्ष) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिलाओं से जुड़े अपराधों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है और ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। घटना के बाद से युवती को बदनामी का डर भी सता रहा है।



