चार दिन तक प्लास्टिक के डिब्बे में फंसा रहा कुत्ते का सिर, बड़ी मुश्किल से निकाला गया, जिसके बाद तेजी से भागा कुत्ता।

कोरबा : जिले में प्लास्टिक के डिब्बे में कुत्ते का सिर फंसने का मामला सामने आया है, जिससे कुत्ता काफी परेशान रहा। जानकारी सामने आई है कि तीन-चार दिनों से प्लास्टिक का डिब्बा एक कुत्ते का सिर फंस गया था, जिससे कुत्ता लगातार छटपटा रहा था। जिसके बाद कुत्ते पर लोगों की नजर पड़ी और उसे पकड़ने की कोशिश भी की जा रही थी, लेकिन लोग उसे पकड़ ही नहीं पा रहे थे। कुत्ता इधर-उधर इतना तेज भाग रहा था, जिससे कुत्ते को पकड़ना मुश्किल था, इसमें लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

जिसके बाद लगातार आरसीआरएस टीम रेस्क्यू कुत्ते पर नजर बनाए हुए थी। मंगलवार की देर रात वह मुड़ापार आवास कॉलोनी के पास आराम करते हुये नजर आया और उसे टीम ने पकड़ कर रेस्क्यू् शुरू किया और डिब्बे को कुत्ते के सिर से निकाला गया। तब जा कर कुत्ते ने राहत की सांस ली, काफी मशक्कत के बाद कुत्ते के सिर से डब्बा निकाला जा सका।

स्थानीय लोगों की माने तो यह असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है, जो खिलाने के बहाने इस तरह की हरकत को अंजाम दिए होंगे। डिब्बा फंसने के कारण कुत्ता न तो खाना-पीना कर पा रहा था और न ही ढंग से चल पा रहा था। हेलीपैड और अटल आवास क्षेत्र के आसपास घूमता देखा जा रहा था। जिसको लेकर कई लोग उसे राहत देने का प्रयास करने लगे, लेकिन कुत्ता पकड़ में हीं नहीं आ रहा था।

इसको लेकर आरसीआरएस के अध्यक्ष अविनाश यादव ने बताया कि इससे पहले भी कई बार कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन हर बार वह भाग जाता था। मंगलवार की शाम टीम के सदस्य अतुल बेला, सोनू शाह और सुमीत ने देर रात कुत्ते की तलाश शुरू की। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ता पीएम आवास के पीछे जंगल में मिला। टीम ने उसे सुरक्षित तरीके से पकड़कर पीएम आवास के पास लाया गया और बड़े एहतियात के साथ उसके सिर में फंसा प्लास्टिक का डिब्बा निकाल दिया। डिब्बा निकलते ही कुत्ता तेजी से दौड़कर सरपट भाग गया, वह बिल्कुल नहीं रुका।