दो बाईकों में आमने-सामने से हुई जोरदार भिड़ंत, घटना में दो लोगों की मौत और दो की हालत गंभीर, सामने आई ये जानकारी….।

बालोद : वाहन हमेशा धीरे चलायें, जिससे आपको सम्हलने का मौका मिले, दुपहिया की गति 40 से 60 होनी चाहिये , उससे ज्यादा दुर्घटना का कारण बन सकती है, ऐसे में हो सके तो उतनी ही गति से वाहन चलायें, जिससे आपको सम्हलने का मौका मिले, इसके साथ ही हेलमेट भी पहने। वहीँ सामने आई घटना है डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव के पास शुक्रवार को दो बाईकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसक खौफनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जाकिया गया।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाईकों के परखच्चे उड़ गए। इस खौफनाक हादसे की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान नागेश भुआर्य (पिता घनश्याम), उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पल्लेकसा धोबनी और हेमलाल (पिता रमेश), उम्र 45 वर्ष, निवासी मड़ियाकट्टा के रूप में हुई है। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।