बिल अटकाकर ठेकेदार से मांगी रिश्वत, पैसा लेते कैमरे में कैद हुए SDO खान, वीडियो हुआ वायरल।

दुर्ग/भिलाई : सरकारी विभागों में आम आदमी कितना रिश्वतखोरी का शिकार होता है, इससे कोई अनभिज्ञ नहीं है, वहीँ सरकारी अधिकारी-कर्मचारी किस कदर भ्रष्टाचार में लिप्त है और बिल पास करने के नाम पर किस तरह रिश्वत ले रहे हैं, इसका ताजा मामला दुर्ग जिले में सामने आया है, ऐसे मामले आये दिन सामने आते ही रहते है। वहीँ मामले के अनुसार अमृत जल जीवन मिशन के तहत कार्यरत एसडीओ एमए खान ने एक ठेकेदार से 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। ठेकेदार ने रिश्वत तो दी, लेकिन कैमरे के सामने ठेकेदार ने एसडीओ को रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल एसडीओ एमए खान ने ठेकेदार के हर बिल को पास करने के बदले 11 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। ठेकेदार ने जब 11% कमीशन नहीं दिया तो उसका बिल अटका दिया गया गया। इससे परेशान होकर ठेकेदार ने एसडीओ को रिश्वत दी और इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में एसडीओ स्पष्ट रूप से रकम लेते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल एसीबी में इसकी शिकायत नहीं पहुंची है, लेकिन एसीबी इस पर स्वतः संज्ञान लेने के लिए जिले के अधिकारियों से सम्पर्क कर रही है। एसीबी ने वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी मंगाई है। वहीँ आपको बता दें कि इसी प्रकार की रिश्वतखोरी के कारण कोई भी सरकारी सामान्य दर से चार गुने महंगे दामों पर होता है, वहीँ अगर सही दाम ठेकेदार को ना मिले, सार्वजनिक काम की गुणवत्ता में कमी का मामला सामने आ जाता है, इसी तरह से आम जनता की जेब पर भर पड़ता है।