छ.ग. में कड़कड़ाती ठंड अंबिकापुर में 3.3 डिग्री पहुंचा पारा और राजधानी में 12 डिग्री की ठंड, शीत लहरकी सूचना जारी।

रायपुर : आम व्यक्ति सामान्यतया 30 से 40 डिग्री का मौसम आसानी सहन कर सकता ही, वहीँ 20 डिग्री से ठंड बढ़ने लगती है, वहीँ अब राजधानी का मौसम का ठंडा हो गया है। वहीँ छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंडी का कहर देखने को मिल रहा है। फिलहाल ठंड से राहत के आसार कम हैं, मौसम विभाग ने मध्य और उत्तरी इलाकों में अगले तीन दिन शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 2 डिग्री तक तापमान गिर सकता है। इसके साथ ही सरगुजा, अंबिकापुर, चिल्फी में बर्फ की चादर बनने लगी है।

इसके साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के एक-दो पॉकेट में शीत लहर चली है, इस दौरान अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो बर्फ ज़माने वाला है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया है कि उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के आगमन के कारण अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक कमी हो सकती है। उसके बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है।

कई क्षेत्रों में शीत लहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगाँव, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, और बेमेतरा जिलों में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना जताई है। 9 जनवरी तक रायपुर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगाँव, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, मोहल्ला मानपुर अंबागढ़ चौकी, और बेमेतरा जिलों में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने के आसार हैं।