गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : पुलिस की नजर से बचकर जुआरी लगातार फड़ की महफिल जमा रहे है, फिर भी जुआरी पुलिस की नजर से नहीं बच पा रहे है, मामला है मरवाही पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही की है। इस मामले में थाना मरवाही और साईबर सेल की संयुक्त टीम ने जुआ खेलते 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नगद पैसे सहित कुल जुमला 4,52,500 रुपए जब्त किया गया है।
मामले को लेकर जुआरियों के विरुद्ध धारा 03(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दानी कुंडी एवं आसपास क्षेत्र में दबिश देकर यह कार्यवाही की है। मौके से आरोपियों के कब्जे से नकद राशि 33,500 रुपए, 6 नग मोटर साइकिल, 11 नग मोबाईल जब्त किए गए हैं। जब्त की गई संपत्ति का कुल अनुमानित मूल्य 4,52,500 रुपए है। वहीँ पुलिस ने आगे भी कार्यवाही की बात कही है।
ये जुआरी पकड़े गये :
- विकास कुमार पुरी, पिता – रविंद्र कुमार पूरी, उम्र – 34 वर्ष, निवासी – दानी कुंडी, थाना मरवाही।
- मुकेश कुमार रजक, पिता – नारायण राजा की, उम्र – 33 वर्ष, निवासी – ग्राम गनियां, वार्ड नं. 17, थाना मरवाही।
- राम सिंह, पिता – नका सिंह, उम्र – 51 वर्ष, निवासी – दानी कुंडी, बस स्टैंड के पास, थाना मरवाही।
- पंकज गुप्ता, पिता – छेदीलाल गुप्ता, उम्र – 29 वर्ष, निवासी – दानी कुंडी, वार्ड नं. 10, थाना मरवाही।
- रामकुमार, पिता – नानक दास, उम्र – 35 वर्ष, निवासी – दानी कुंडी, वार्ड नं. 12, थाना मरवाही।
- संतोष कुमार पाटिल, पिता – रामचरण पाटिल, उम्र – 50 वर्ष, निवासी – दानी कुंडी, वार्ड नं. 18, थाना मरवाही।
- सरोज कुमार, पिता – राम सिंह, उम्र – 26 वर्ष, निवासी – दानी कुंडी, वार्ड नं. 12, थाना मरवाही।
- विशाल सिंह, पिता – स्व. बोधन सिंह, उम्र – 42 वर्ष, निवासी – करगी कला, वार्ड नं. 5, थाना मरवाही।
- प्रताप सिंह, पिता – सेवा सिंह, उम्र – 40 वर्ष, निवासी – सिमरदारी, वार्ड नं. 20, थाना मरवाही।
- गुलशेर अली, पिता – शमशेर अली, उम्र – 45 वर्ष, निवासी – दानी कुंडी, वार्ड नं. 12, थाना मरवाही।
- आकाश गुप्ता, पिता – राम प्रसाद गुप्ता, उम्र – 26 वर्ष, निवासी – दानी कुंडी, वार्ड नं. 12, थाना मरवाही।



