रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुआ पॉक्सो एक्ट का आरोपी गुलशन निषाद, 10 हजार का इनाम था घोषित।

पखांजूर : रायपुर रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ की मदद से सोमवार को दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार का फरार आरोपी दबोच गया है, उक्त आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। लगभग 40 दिन से फरार चल रहे आरोपी की तलाश के लिए अंतर्राज्यीय स्तर पर पुलिस टीमें तलाश कर रही थी। जानकारी के मुताबिक, थाना अंतागढ़ क्षेत्र में 13 जनवरी को एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गुलशन निषाद (30 साल) पिता युवराज निषाद निवासी संजयनगर अंतागढ़ ने अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर लगातार जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया है, इस पर थाना अंतागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।

पुलिस ने इस मामले में दो विशेष टीमों का गठन किया गया था। टीमों को रायपुर, दुर्ग, बालोद, कांकेर सहित अन्य राज्यों के तिरूमाला और हैदराबाद जैसे संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपना मोबाईल और लोकेशन बदल रहा था। कड़ी कार्यवाही के बाद अब जाकर वो पुलिस की गिरफ्त में आया है।

पहले से दर्ज है एक और गंभीर मामला :

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना अंतागढ़ में अपराध क्रमांक 48/2025 दर्ज है, जिसमें उसने एक अन्य नाबालिग बालिका के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। फरार रहने के कारण उत्तर बस्तर कांकेर एसपी ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का नगद इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को लगातार पुलिस ने डेढ़ माह तक खोजबीन की है।

रायपुर रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तारी :

18 जनवरी को पुलिस के पास सूचना आई कि आरोपी रायपुर में किसी व्यक्ति से मिलने आने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने साइबर सेल की सहायता से लगातार रेकी की और शाम को करीब 7 बजे आरपीएफ रायपुर के समन्वय से रायपुर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर आरोपी गुलशन निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद आरोपी को अंतागढ़ लाया गया. पूछताछ और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर 19 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, इस तरह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया।

अंतागढ़ SDOP शुभम तिवारी ने बताया अहि कि थाना अंतागढ़ के पॉक्सो एक्ट के आरोपी गुलशन निषाद को पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी के खिलाफ थाने में दो अलग-अलग नाबालिग से अनाचार के मामले दर्ज है। आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में काम कर रही थी। दीगर राज्यों में आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें जुटी थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए इनाम की भी घोषणा की गई थी। कल सूचना मिली थी कि वह रायपुर में अपने किसी परिचित से मिलने वाला है। जिसके बाद रायपुर आरपीएफ के सहयोग से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली, है जिसे अंतागढ़ लाया गया और आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज गया है।