नारायणपुर : लगातार धर्मान्तरण के मामलों में विवाद सामने आ रहे है, जो थमने का नाम नहीं ले रहे है, ऐसे ही अब फिर से अबूझमाड़ क्षेत्र में ओरछा ब्लॉक के ईकनार गांव में धर्मांतरण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। मामले में आरोप है कि कुछ ग्रामीणों ने गांव में मतांतरित दो परिवारों के 16 लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें गांव से भगा दिया गया है। इतना ही नहीं, पीड़ित परिवारों के घर तोड़ दिए गए है। इसके साथ ही राशन सामग्री और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया है।
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। बता दें कि इससे पहले आमाबेड़ा गांव में भी इसी तरह की हिंसक घटना सामने आई थी और अब ईकनार गांव में हुई इस वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस मारपीट में घायल परिवार के सदस्य किसी तरह जान बचाकर ओरछा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया है, इस घटना से दोनों परिवार सहमें हुये है।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। वहीँ फिर इस घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है। गांव में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है और हालात पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल मौके पर तनाव बरकरार है। वहीँ इन मामलों ने ग्रामीणों को काफी परेशान कर दिया है, आये दिन धर्मान्तरण में वृद्धि हो रही है, जिससे क्षेत्रीय संस्कृति को बड़ा नुकसान हो रहा है।



