छत्तीसगढ़ी फिल्म डायरेक्टर मोहित साहू पर युवती ने लगाया मारपीट का आरोप, प्रेम प्रसंग और शादी को लेकर सामने आया विवाद।

रायपुर : छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्देशक मोहित साहू पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं, इस मामले में युवती का आरोप है कि मोहित साहू पहले से ही शादीशुदा है, इसके बावजूद वो उसे जबरन उज्जैन ले गया था और जबरदस्ती शादी कर ली, वहीँ पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिलने पर युवती और फिल्म निर्माता के बीच विवाद हुआ है, यह विवाद इतना बढ़ा कि मोहित साहू ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। पीड़ित युवती लहुलूहान हालत थाना पहुंची। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवती के सिर पर किसी ठोस वस्तु से हमला किया गया है। हालांकि इस मामले में पुलिस का बयान सामने नहीं आया है।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मोहित साहू के साथ एक फ्लैट पर युवती लहुलुहान हालत में डरी सहमी दिखाई देती है, वहीँ एक व्यक्ति घटना का विडियो बना रहा है, फ्लैट में युवती के साथ हो रहे मारपीट के बीच पड़ोसी और महिला सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया गया। इसके बाद घटना की शिकायत पुरानी बस्ती पुलिस थाने में की गई है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मामले में जांच के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।