दुर्ग/भिलाई : जीएसटी की कार्यवाही कई व्यापारियों पर जारी है, वहीँ मामला है हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड भिलाई में जीएसटी की टीम ने सोमवार 19 जनवरी को दबिश दी थी, जो आज 23 जनवरी तक लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार, अधिकारियों की दो टीमें अलग-अलग गाड़ियों से कंपनी दफ्तर पहुंची थी, जहां उन्होंने कंपनी को अपने अधिकार क्षेत्र में लिया और दस्तावेजों की जांच शुरू कर कंपनी के स्टॉक रिकार्ड्स खंगालने शुरू किये गये। अधिकारियों ने रिकॉर्ड से टैक्स भुगतान, इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़ी जानकारी को खंगाला गया, जिसमें भारी अनियमितता सामने आई है, जिसके बाद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहाँ जांच में सामने आया की कंपनी में किसी भी तरह का स्टॉक संधारित नहीं किया जा रहा है। टीम को किसी भी प्रकार का रिकॉर्ड यहां नहीं मिला है।
वहीँ इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल, भगवान दास अग्रवाल और संतोष अग्रवाल हैं। जांच के दौरान जब जीएसटी अधिकारियों ने डायरेक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया, तो उन्होंने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देते हुए पूछताछ से दूरी बना ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी विभाग के छापे के बीच कंपनी प्रबंधन ने प्रोडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी में केवल मेंटेनेंस कार्य कराए जा रहे हैं। वहीं चौंकाने वाले खबर है कि जांच टीम पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनके कार्यवाही के कारण कंपनी का प्रोडक्शन बंद है।



