सागौन की तस्करी का पुष्पा स्टाईल, तांदुला नदी में बहकर आई लकड़ी, वन विभाग ने किया जब्त, सामने आई ये जानकारी….।

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद में सागौन की तस्करी लगातार हो रही है, ऐसे ही जिले में सागौन तस्करी का मामला एक बार फिर से सामने आया है। यहाँ वन विभाग ने तांदुला नदी के किनारे से कीमती सागौन के 21 बड़े-बड़े गोले बरामद कर जब्त किए हैं। इसको लेकर बताया जा रहा है कि लकड़ी तस्कर फिल्म पुष्पा की तर्ज पर नदी के रास्ते सागौन की लकड़ी को बहाकर ले जाने की तैयारी में थे, जो अब वन विभाग के हाथ में आ गई है।

यह मामला वन क्षेत्र हर्रा-ठेमा का बताया जा रहा है, जहां किसी लकड़ी ठेकेदार द्वारा पहले से सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई कर गोले तैयार कर रखे गए थे, इसके बाद तांदुला नदी के सहारे इन्हें बालोद तक पहुंचाने की योजना थी, हालांकि, वन विभाग की सतर्कता से पहले ही लकड़ी को जब्त कर लिया गया है और मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

बालोद जिले में पहले भी विभागीय अधिकारियों पर पद के दुरुपयोग और अवैध गतिविधियों के आरोप लगते रहे हैं, जिससे इस मामले में मिलीभगत की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है। ये मामले चौंकाने वाले वहीं पूरे मामले पर डीएफओ अभिषेक अग्रवाल ने बताया है कि तांदुला नदी में बहकर आए सागौन के 21 गोले जब्त किए गए हैं। इस तरह लकड़ी तस्करी का मामला पहली बार सामने आया है, वहीँ इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सभी बीटों में सघन जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में वन विभाग का कहना है कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।