छिंदवाड़/पांढुर्ना (म.प्र.) : गौमांस को लेकर पुलिस और हिंदूवादी संगठन लगातार सक्रिय है, वहीँ सामने आया मामला चौंकाने वाला है, यहाँ मध्य प्रदेश के पांढुर्ना जिले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गौमांस तस्करी करने वाली मां-बेटी को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी महिलायें महाराष्ट्र से मांस लाकर खपाने की कोशिश कर रही थीं। पुलिस ने उनके पास से 33 किलोग्राम गौमांस जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया है कि आरोपी महिलायें मासूम कुरैशी और सिमरन कुरैशी पांढुर्ना के टेकड़ी वार्ड की निवासी हैं। मुखबिर से पुलिस को दोनों के बारे में जानकारी मिली थी कि महाराष्ट्र के वरुड़ क्षेत्र से अवैध रूप से गौमांस लेकर दो महिलायें आ रही है, जिसके बाद खबर मिलते ही वाडेगांव और कलमगांव के बीच पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में शामिल स्कूटी भी जब्त कर ली है। जांच के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस मार्ग पर पहले भी गौमांस तस्करी से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियां सामने आती रही हैं। जिसको लेकर पुलिस ने कई बार कार्यवाही भी की है। वहीँ इस मामले को देखते हुये पुलिस गंभीरता से ले रही है और यह पता लगाने में जुटी हुई है कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो काम नहीं कर रहा है, ऐसे में बड़ी मात्रा में गौमांस की तस्करी हो सकती है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।



