मुख्यमंत्री साय ने साईबर थाने का किया वर्चुअल उद्घाटन, थाने में TI, ASI समेत 20 पुलिसकर्मियों की हुई पोस्टिंग।

जांजगीर-चांपा : राज्य में लगातार साईबर अपराध बढ़ते ही जा रहे है, ऐसे में छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बढ़ते हुये साईबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कंट्रोल रूम में नये साईबर थाने का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया, यह साईबर थाना आम लोगों के लिये महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। इसे साईबर अपराधों के खिलाफ कार्यवाही को और अधिक मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

वहीँ आपको बता दें कि नये साईबर थाना के लिए 20 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग की गई है। जो यहाँ की आवश्यकता के अनुरूप जरुरी है। इस नये साईबर थाने की स्थापना से जिले में साईबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया से जुड़े अपराध, डिजिटल लेन-देन में फर्जीवाड़ा और अन्य तकनीकी अपराधों की जांच और त्वरित कार्यवाही को गति मिलने की उम्मीद है। 20 पुलिसकर्मियों की टीम संभालेगी। जिसकी बेहतर अधिकारियों की पोस्टिंग के साथ शुरू की गई है।

इस नये साईबर थाना के लिए एसपी विजय कुमार पांडेय ने कुल 20 पुलिस कर्मियों का तबादला एवं नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया है। इनमें एक निरीक्षक (TI), एक सहायक उप निरीक्षक (ASI), 4 प्रधान आरक्षक, 12 आरक्षक और 2 महिला आरक्षक भी शामिल हैं, जो इस थाने को संभालेंगे। वहीँ इस थाने का क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ भी मिलेगा।

आदेश की कॉपी :