लव जिहाद : 20 जनवरी को 17 साल की नाबालिग हिंदू लड़की को भगा ले गया था ओसामा, मामले में सामने आई ये जानकारी….। 

वलसाड़ (गुजरात) : लव जिहाद के मामलों ने हिन्दुओं को मुश्किल में डाल दिया है, बच्चों पर ध्यान देना उनके लिये मुश्किल साबित हो रहा है, जहाँ बच्चों से ऐसे सवाल पूछना मुश्किल भरा काम है तो वहीँ बच्चे ऐसे मामले अपने माता – पिता से छुपाते है, जिसके कारण वो लव जिहाद के शिकार हो रहे है। वहीँ सामने आई घटना वलसाड़ जिले के धरमपुर तहसील की है। यहाँ हिंदू संगठन के लोगों के साथ पहुंचे परिजनों ने 20 जनवरी को पुलिस थाने में लव जिहाद की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि ओसामा नाम का युवक नाबालिग लड़की को भगा ले गया है, लड़की नाबालिग है ऐसे में यह मामला काफी संवेदनशील है। 

इस मामले को लेकर पुलिस थाने में आए लोगों में एक व्यक्ति ने कहा की धरमपुर लव जिहाद का सेंटर बन गया है। जब तक आरोपी के ऊपर कड़ा एक्शन नहीं होगा तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। वहीँ इन मामलों में पहली बार किसी परिवार ने फरियाद की है, उसका मनोबल नहीं टूटे और हिंदुओं की भावना को ठेस नहीं पहुंचे, उस पर कड़क कार्रवाई करें। उन्होंने हाथ जोड़कर विनती की और कहा कि अगर सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो वह खुद एक्शन लेंगे, उन्हे जेल जाने का भी डर नहीं है। पीड़िता के पिता ने शिकायत में कहा कि ओसामा ने शादी का झांसा देकर उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है। लड़की के परिवार ने तत्काल कार्यवाही के लिए वलसाद जिले के पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात की थी।

पुलिस की चार टीमों ने की तलाश :

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस की चार टीमों को ओसामा और नाबालिग लड़की की तलाश में लगाया गया। दो अन्य टीमें भी सक्रिय हुईं। पुलिस ने कहा है की जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ेंगे और लड़की को उसके माता-पिता के पास सौंप देंगे। एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा था कि हम सभी पुलिस अधिकारी इसमें ध्यान दे रहे हैं और उसको कड़ी सजा होगी। 

लव जिहाद का सेंटर बन गया है धरमपुर’

इस मामले में लोगों ने कहा कि जब तक उनके ऊपर कड़ा एक्शन नहीं लेगे तो ऐसी घटनाएं होती रहेगी। पहली बार परिवार ने फरियाद की है उसका मनोबल नहीं टूटे और हिंदुओं की भावना को ठेस नहीं पहुंचे इसलिए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि एक किडनैपिंग का मामला दर्ज हुआ है जिसमें लड़की हिंदू है और आरोपी मुस्लिम समाज का है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें बनाई और आरोपी के साथ नाबालिग युवती को पकड़ लिया गया है, युवती माता पिता को सौंप दी गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 137(2) के तहत अपहरण और विवाह का झांसा देकर लड़की का अपहरण करने के लिए धारा 87 के तहत मामला दर्ज किया है।