रायपुर : अटल नगर रायपुर के सेक्टर 27 के नवागांव से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।वहीँ अतिक्रमण हटाने के लिए NRDA की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची है। यहाँ केवल स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। समय समय पर अतिक्रमण हटाना अनिवार्य होता है, जिससे आम आदमी और प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल सकें, लेकिन कई बार मजबूरीवश अथवा जोर जबरदस्ती सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने के मामले सामने आते है, ऐसे में कई बार कब्जे आम आदमी द्वारा किये जाते है। हालाँकि सरकार इन्हें बसाने के लिये पूरा प्रयास भी करती है, लेकिन फिर भी ये कब्जे दुबारा हो जाते है, ऐसे में कब्जे हटाने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा समय समय पर की जाती है।



