भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई शहर में चलती रेसिंग बाइक की टंकी पर बैठकर रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल हुआ था। बाइक में नंबर प्लेट भी नहीं लगा था। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद रोमांस करने वाले कपल्स यानी दो युवक और दो युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
ये कपल ट्रैफिक नियमां की धज्जियां उड़ाते हुए सरे राह रोमांस कर रहे थे। अब पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर बाइक सवार कपल तक पहुंच चुकी है। पुलिस ग्लोब चौक में क्राइम सीन का रिक्रिएशन कर रही है। शहर में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है। युवक जिस बाइक पर लड़की को घुमा रहा था वह बाइक भी चोरी की निकली. युवक ने बाइक को 9 हजार में ख़रीदा था।

बाइक पर रोमांस करते कपल और स्कूटी में उनके दोस्त
क्या है मामला?
आपको बता दें कि, 21 जनवारी 2023 को जंयती स्टेडियम के पास रोड पर एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटर सायकल सूजूकी में एक युवती को मोटर सायकल की टंकी पर बैठा कर अश्लील हरकत करते हुए बाइक को तेज चला रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
किराए के मकान में रहती है दोनों लड़कियां
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने वायरल वीडियो की गहनता से जांच की जिसपर मोटर सायकल के साथ चल रहे अन्य वाहन एक्टिवा में युवक युवती सवार है जो की मोटर सायकल सवार युवक युवतीयों से बातचीत कर रहे थे। जिसके आधार पर उक्त दोनों वाहन की पतासाजी की गई। तलाश करने पर एक घर के बाहर एक्टिवा क्रं. सी जी 07 सीएफ 0919 नीले रंग की खडी दिखाई दी। मकान में जाकर पूछताछ करने पर दो लडकीयों का किराये पर रहने की जानकारी प्राप्त हुई। एक्टीवा भी इन्हीं लडकीयों का होना पाया गया।
दोस्तों के साथ गई थी घुमने
लडकियों से पूछताछ करने पर एक्टीवा में अपने दोस्त उदय सिंह व मोटर सायकल में दोस्त जावेद के साथ जंयन्ती स्टेडियम में जाना वहां से वापसी के दौरान रोमांस करते लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। इनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन सुजूकी जिकसर एवं एक्टिवा वाहन बरामद किया गया। दो युवक एवं दो युवतीयों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।