छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हड़ताल का आज दूसरा दिन, इस दिन महापड़ाव का निर्णय…

रायपुर। प्रदेशभर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं अपनी मांगों को लेकर डटी हुई है आज उनके हड़ताल का दूसरा दिन है.सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर रायपुर में जुटी है.प्रदेशभर के 46 हजार 660 आंगनबाड़ी और 6 हजार 548 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रो मे लटके ताले।

लगभग एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका रायपुर में प्रदर्शन कर रही रायपुर में 27 जनवरी तक महापड़ाव करने का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने निर्णय लिया है. बता दें कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन और कलेक्टर दर पर मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन।