प्रदेश में मकान बनाने इन श्रमिकों को मिलेगा 50 हजार रुपए, राज्य सरकार ला रही ये योजना…

रायपुर। 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। इनमें सबसे बड़ी घोषणा प्रदेश के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की है। साथ ही दिसंबर तक फ्री में चावल और अन्य घोषणाएं भी शामिल है।

मकान बनाने इन्हें मिलेगी सहायता राशि
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगातार तीन साल पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को स्वयं का मकान बनाने के लिए 50 हजार रूपये अनुदान देने की योजना लाई जाएगी।

बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता
अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा ।