रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है। हवा की दिशा बदल गई है और इसके असर से दोपहर में हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। साथ ही रात में भी ठंड कम पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अब दक्षिण से हवा आ रही है, इसके चलते ही न्यूनतम तापमानों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ यानि सरगुजा क्षेत्र के कुछ जिलों में हल्के बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा के आसार है।
मौसम विभाग ने 30 और 31 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है। वर्तमान में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के कुछ हिस्सो में बारिश होने के आसार हैं, वहीं महासमुंद, रायगढ़, जशपुर में भी बारिश की संभावना है।