जशपुर। कहते है न शराब गन्दी चीज है. इसकी लत वाकई गन्दी चीज है. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शराब की लत ने एक बेटे को हत्यारा बनाने के लिए मजबूर कर दिया. बेटे ने शराब पीने के लिए पिता से पैसे मांगे जब पैसे नहीं मिले तो बेटे ने अपने बीमार पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बागबाहरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी रामजीवन केरकेट्टा 27 साल शराब का आदि था। रोज शराब पीने को लेकर अपने पिता से विवाद करता रहता था। 29 जनवरी को भी रामजीवन केरकेट्टा शाम 7 बजे अपने पिता सुखीराम केरकेट्टा से शराब पीने के लिए रुपये मांग रहा था। इस दौरान रुपए नहीं देने पर अपने पिता से विवाद करने लगा। इसके बाद आरोपी पुत्र ने लात घूसों से मारकर अपने पिता की हत्या कर दी।
परिजनों ने इसकी शिकायत बागबहार थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

बीमार था पिता, इलाज के लिए रखे पैसे भी मांग रहा था शराबी बेटा
परिजनों के अनुसार सुखीराम केरकेट्टा कुछ दिन पूर्व सायकल से गिरकर चोटिल हो गया था उसका ईलाज कई जगहों से चल रहा था। उसने इलाज के लिए पैसे जमा करके रखा था जिसे उसका शराबी बेटा शराब पीने के लिए मांग रहा था।