मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जम्मू-कश्मीर दौरे के बाद केंद्रीय बजट को लेकर कहा- ट्रेनों की मांग पूरी हो, नगरनार न बीके…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जम्मू कश्मीर दौरे के बाद रायपुर वापस लौट चुके हैं। श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौटकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने असंभव काम को संभव किया है।

सभी वर्ग के लोगों ने इस यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा काफी अच्छी रही और सफल रही। जब पुलिस सुरक्षा नहीं दे पाई तो एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को सुरक्षा दी।

केंद्रीय बजट के बारे ने सीएम भूपेश ने क्या कहा?
केंद्रीय बजट की चर्चा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सारी ट्रेनें बंद कर दी गई थी। जगदलपुर के लिए नई ट्रेन चालू हो यह लोगों की मांग है। लोगों ने इसके लिए आंदोलन भी किए। लगातार ट्रेनें रद्द हो रही है और रेलवे स्टेशन बिक रहा है। रेल बजट को बंद कर दिया गया है उस पर चर्चा भी नहीं हो रही है, लोगों की मांग पूरी की जानी चाहिए।

नगरनार स्टील प्लांट न बीके इसके लिए हमने पहल भी की, विधानसभा में इसके लिए चर्चा किए हमने मांग की कि इसे चलाने के लिए हमें दे दिया जाए। छत्तीसगढ़ में कोयले की रियल्टी का पैसा, जीएसटी का पैसा है, सेंट्रल एक्साइज का पैसा है वह हमको दे दें। कोयले की रियल्टी 2014 के बाद बढ़ा ही नहीं है। जबकि कहा गया था कि हर 3 साल में रॉयल्टी बढ़ाई जाएगी।