कछौड़ गांव के नदी में मछली मारने गए युवक पर बाघ ने किया प्राणघातक हमला, हुई मौत, इलाके में दहशत का माहौल

मनेंद्रगढ़ । मनेंद्रगढ़ वन मंडल के कछौड़ गांव में एक नदी में मछली मारने गए युवक पर हमला कर बाघ ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, जनकपुर मार्ग पर कछौड़ गांव स्थित गूंडरु नदी में युवक मछली मारने गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने तलाश शुरू की, इस दौरान नदी किनारे नदी के किनारे युवक का शव क्षत -विक्षत हालत में मिला। घटना स्थल के पास बाघ के पंजे के निशान भी मिले हैं।

बता दें कि केल्हारी वन क्षेत्र में 2 दिन पहले ही बाघ के पैर के निशान देखे गए थे, जिसके बाद वन मंडल के कर्मचारी लगातार इस क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे थे। साथ ही ग्रामीणों को भी शाम के बाद घर से नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही थी।