रायपुर। कांकेर के कोरर में बीते दिन हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल एक स्कूली छात्र को देर रात रायपुर लाया गया। हादसे में घायल 8 साल के मासूम गौतम कुमार मंडावी को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहा उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक देर रात रायपुर लाने के बाद केजुअल्टी विभाग में इलाज के बाद वेंटी सपोर्ट पर क्रटीकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया। 4 डॉक्टरों की टीम की निगरानी में इलाज चल रहा है। गौतम के सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में फ्रेक्चर हुआ है, हालत गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटना में 7 बच्चों की मौत हो गई
छत्तीसगढ़ का कांकेर जिले में गुरुवार को दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना घटी। इस दुर्घटना में 7 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल है. घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर के कोरर गांव के चिल्हाटी चौक में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 मासूम स्कूली बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे बुरी तरह से घायल हैं। मामलें में आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस लगातार ट्रक ड्राइवर के तलाश में जुटी हुई है। सड़क हादसा कल दोपहर करीब घटित हुआ। ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी में देरी कई सवाल खड़े कर रहा है।