रायपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष सागर साहू के छोटे डोंगर स्थित घर में शुक्रवार रात करीब 4 से 5 नक्सली घुसे. सोफे पर बैठ टीवी देख रहे सागर साहू की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल में भाग गए. अब इस मामले ने सियासी मोड ले लिया है. भाजपा नेता की हत्या के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक बयान दिया है जिसके बाद अब प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है.
रमन सिंह ने कहा, एक महीने में तीसरे भाजपा नेता की हत्या हुई है. इस हत्या के राजनीतिक मायने निकाले जा सकते हैं. ये हत्या मिलीभगत है. कांग्रेस और कांग्रेस की सरकार फेल है. इस प्रकार की घटना रोकी जाए.
इनका भी नार्को टेस्ट हो – सीएम भूपेश
सीएम भूपेश ने कड़े तेवर में कहा कि रमन सिंह जी 15 साल सत्ता में रहे और जब भी इस प्रकार से घटना होती तो इसमें वह कहते थे ‘इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए और आप जैसे ही विपक्ष में आए तो उन्हें राजनीति दिखने लग गई ।

अगर नक्सली दंश किसी ने सबसे ज्यादा झेला है तो वह कांग्रेस पार्टी ने ही झेला है और रमन सिंह जी के शासन में यह हुआ जब हमारे प्रथम पंक्ति के नेता झीरम घाटी में शहीद हो गए और इसीलिए हम कहते हैं राजनीतिक आपराधिक षड्यंत्र था. उस दिन भी हमने कहा था कि नार्को टेस्ट करवा ले लेकिन उस मामले में यह बिल्कुल मौन साधे थे. कवासी लखमा का नार्को टेस्ट मांग रहे हैं इनका भी नारकोटेस्ट हो जाए क्यों चुप है? सामने आना चाहिए।