इस जगह में हुए हादसे के बाद राजधानी पुलिस ने चलाई अभियान, 90 आटो चालकों पर की कार्रवाई…

रायपुर । कांकेर के कोरर में हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए अब रायपुर में भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूली ऑटो पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके चलते कोई भी स्कूली ऑटो अगर क्षमता से अधिक बच्चों को बैठता है तो उसके खिलाफ पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि स्कूली ऑटो ड्राइवर अधिक पैसों की लालच में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर स्कूल से लाना ले जाना करते है। हालांकि कांकेर के कोरर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बच्चों की मौत के बाद रायपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने शनिवार को 40 आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।

तो अब सोमवार को स्कूलों के बाहर और चैक-चैराहों में ओवरलोड आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वह चालक जिन्होंने क्षमता से ज्यादा स्कूली बच्चों को बिठा रखा था, उनके ऊपर चालानी कार्रवाई की जा रही है। सुबह से शाम तक में 50 आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

स्कूली बच्चों के सेफ्टी के लिए 16 नियम बनाये गए है। जिसके तहत पुलिस जांच कर रही है। बच्चों के अभिवावकों को भी उनके सेफ्टी के लिए ऐसे ऑटो में भेजने से मना किया गया है। बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ऑटो ड्राइवरों को नियमो का पालन करने के निर्देश दिए है।