रायपुर। पर्यावरण को लेकर वन विभाग सक्रिय हो गया हैं। विभाग गंगरेल बांध क्षेत्र में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए डीएफओ मयंक पांण्डेय, एसडीओ, सहित वन अमला ने गंगरेल बांध क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया हैं।

इस दौरान बडी मात्रा में पाॅलीथिन कचरा इक्ट्ठा किया गया। इतना ही नहीं पाॅलीथिन का इस्तेमाल करते पाए जाने पर सैलानी व दुकानदारो के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई हैं।