रायपुर में आज खेला जाएगा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, बॉलीवुड के कई सितारे होंगे मौजूद, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि…

रायपुर। राजधानी रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग-CCL के मैच खेला जाना है। इस मैच में हिंदी सिनेमा के अलावा सात क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के सितारे चौके-छक्के लगाते दिखेंगे।

सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने बुधवार रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 18 और 19 फरवरी को रायपुर में आयोजित सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया था।

श्रीनिवासन के साथ आए आनंद बिहारी यादव ने बताया, CCL में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगें। इनके बीच बनी टीम के मध्य ही मुकाबला होगा। शुक्रवार को सोनू सूद, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, वेंकटेश, किच्चा सुदीप, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, सोहेल खान, जैसे फिल्म कलाकार शामिल होने रायपुर आएंगे।

CCL का यह आयोजन पहले हैदराबाद और बेंगलुरु में प्रस्तावित था। बाद में 18 फरवरी के दो मैच रायपुर में कराने की योजना बनी। 19 फरवरी के दो मैच लखनऊ में कराया जाना था।

टिकिट बुकिंग एप पेटीएम इनसाइडर पर चार मैचों का शेड्यूल है।

18th Feb 2023

2:30 pm to 6:30 pm: Bengal Tigers Vs Karnataka Bulldozers

7:00 pm to 11:00 pm: Chennai Rhinos Vs Mumbai Heroes

19th Feb 2023

2:30 pm to 6:30 pm: C3 Kerala Strikers Vs Telugu Warriors

7:00 pm to 11:00 pm: Punjab De Sher Vs Bhojpuri Dabanggs