मुख्यमंत्री निवास में भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, जानिए किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है । यह बैठक दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री निवास में होगी । बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहेंगे । यह बैठक इस लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि बजट सत्र की शुरुआत 01 मार्च से होने वाली है साथ ही यह भूपेश सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है । ऐसे में इस बजट से पूरे प्रदेश के लोगों की निगाहें टिकी हुई है ।

माना जा रहा है कि बैठक में बेरोजगारी भत्ता, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओ की मांगों पर चर्चा हो सकती है । राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 से युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। अधिकारिक सूत्रों की माने तो यह राशि 2500 रुपये तक प्रति माह हो सकती है। हालांकि राज्य के अधिकारियों ने एक हजार रुपये से लेकर एक से ढाई हजार रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने के लिए प्रस्ताव दिया है।प्रदेश में अनुमानित 10 लाख युवाओं को यह भत्ता देने का लक्ष्य है।