सरकार ने अब कन्या सुमंगला योजना का पिटारा खोल दिया है। सरकार इस योजना के तहत 1050 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है। ये महत्वाकांक्षी योजना आम जनता में काफी पापुलर है. दरअसल इस योजना के तहत सरकार आपकी बेटी के जन्म से लेकर शादी तक खर्च उठाती है।
इस योजना के तहत सरकार उत्तर प्रदेश की बेटियों को 15000 रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराती है। इस योजना के तहत सरकार उत्तर प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है। अब बजट में इस योजना में आवंटन बढाकर सरकार ने साफ कर दिया है वो यूपी की बेटियों के प्रति जागरुक है।
ऐसे लें इस योजना का लाभ
-इस योजना के तहत यूपी की बालिकाओं को 15000 रुपये की राशि दी जाती है
-सराकार की इस योजना की मिलने वाली राशि 6 समान किश्तों में दी जाती है.
-स्कीम का लाभ उनको मिलता है जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होती है.
-सराकर का मकसद बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान कराना औऱ उनके भविष्य को सुरक्षित करना है.
-इस योजना को अप्रैल 2019 में लांच किया गया था. अब सरकार ने इसका बजट और बढ़ा दिया है.
-स्कीम का लाभ पाने के लिए आपका खाता सरकारी बैंक, डाकघर या ग्रामीण बैंक में होना चाहिए
-यदि किसी परिवार में जुड़वा बेटियां हुई है तो भी दोनों बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
-गोद लिए बच्चे को भी सरकार की इस योजना का लाभ मिलता है
-इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
जरुरी दस्तावेज
-पासपोर्ट-साइज फोटो
-मोबाइल नंबर
-अधिवास प्रमाण पत्र
-बैंक अकाउंट विवरण
-यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
-अभिभावक पहचान पत्र
-निवास पता प्रूफ